D.P.T.

डिप्लोमा इन फिजियोंथैरेपी (D.P.T.)

डिप्लोमा इन फिजियोंथैरेपी कोर्स के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी (DPT) दो साल एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसमें छात्रों को फिजियोथैरेपी तकनीशियन के रुप में प्रशिक्षित किया जाता है। जिसमें शारीरिक रुप से विकलांग, हड्डियों से संबधित रोगों आदि शारीरिक गतिविधियों की देखभाल, बचाव व व्यायामों के द्वारा दिक्कतों को ठीक करने की तकनीकतथा रोगी को बेहतर उपचार देना आदि के बारें में सिखाया जाता है।

कोर्स - यह कोर्स 4 सेमेस्टर (दो वर्ष) का डिप्लोमा कोर्स है।
प्रवेश योग्यता-डिप्लोमा इन फिजियोंथैरेपी कोर्स में प्रवेश के लिए, छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में उत्तीर्ण होनी चाहिए।

कार्य क्षेत्र- रिहेबिलिटेशन सेन्टर, सरकारी / गैर सरकारी चिकित्सालय, कालेज व यूनिवर्सिटी, हेल्थ सेक्टर में आर्थों विभाग, डिंफेस मेडिकल आर्गनाइजेशन

मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
विवरण राशि (₹)
प्रवेश के समय 10,000/-
प्रत्येक माह (ग्यारह माह) तक जमा करना है (₹1600 x 11) 17,600/-
प्रथम वर्ष ( कुल फीस) 27,600/- /-
मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
दो किस्तों में विवरण (प्रथम वर्ष)
विवरण राशि (₹)
प्रथम किस्त (प्रवेश के समय) 12,500/-
दूसरी किस्त (छठवे माह) 12,500/-
कुल फीस ((प्रथम वर्ष) 25,000/-
    नोट-
  • द्वितीय वर्ष हेतु शुल्क प्रथम वर्ष के अनुरूप (समान)रहेगा।
  • यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क 1200/- एंव परीक्षा शुल्क 1000/- रु उपरोक्त फीस के अलावा जमा करना होगा।
  • निर्धारित समय पर फीस जमा न करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा आपका एडमिशन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार होंगें, संस्थान की कोई जिम्मेदारी नही होगी |