B.Sc.(M.L.T.)

बी.एस.सी मेडिकल लेबोरेट्री एण्ड टेक्नालाँजी (B.Sc. (M.L.T.)

बीएससी ऑफ़ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी एक स्नातक कोर्स है। यह मेडिकल लैब में काम करने के लिए छात्रों को तैयार करता है, इस कोर्स में प्रयोगशाला तकनीक, डायग्नोस्टिक उपकरणों, और चिकित्सा प्रयोगशालाओं से जुड़े कौशल सिखाए जाते हैं।

कोर्स की अवधि- यह एक 3 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है।
प्रवेश योग्यता- बी.एस.सी एमएलटी कोर्स में प्रवेश के लिए, छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में उत्तीर्ण होनी चाहिए।

कार्य क्षेत्र- बी.एस.सी एमएलटी कोर्स पूरा करने के बाद छात्र विभिन्न अस्पतालों, क्लिनिकों,प्रयोगशालओं औऱ अनुसांधान संस्थानों में लैब तकनीशियन के पद पर काम कर सकतें हैं।

बी.एस.सी मेडिकल लेबोरेट्री एण्ड टेक्नालाँजी (B.Sc. (M.L.T.))कोर्स की फीस का विवरण :

मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
विवरण राशि (₹)
प्रवेश के समय 10,000/-
प्रत्येक माह (ग्यारह माह) तक जमा करना है (₹2000 x 11) 22,000/-
प्रथम वर्ष ( कुल फीस) 32,000 /-
मासिक फीस का विवरण (प्रथम वर्ष)
दो किस्तों में विवरण (प्रथम वर्ष)
विवरण राशि (₹)
प्रवेश के समय 10,000/-
प्रथम किस्त (चौथे माह) 10,000/-
दूसरी किस्त (आठवे माह) 10,000/-
कुल फीस ((प्रथम वर्ष) 30,000/-
    नोट-
  • द्वितीय तथा तृतीय वर्ष हेतु शुल्क प्रथम वर्ष के अनुरूप (समान)रहेगा।
  • यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000/- एंव परीक्षा शुल्क 1200/- रु उपरोक्त फीस के अलावा जमा करना होगा।
  • निर्धारित समय पर फीस जमा न करने पर यूनिवर्सिटी द्वारा आपका एडमिशन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार होंगें, संस्थान की कोई जिम्मेदारी नही होगी |